सेंसेक्स-निफ्टी 1% से ज्यादा चढ़कर नए हाई पर पहुंचे, जानिए बाजार में तेजी की क्या रही वजह

img ]

Sensex 765 अंक चढ़ा- Nifty 16900 के पार हुआ बंद, Metal, Pharma, Banks शेयरों से मिला सहारा

img ]

30 अगस्त 2021, 07:55 AM

03:36 PM

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों में भी जोरदार रैली देखने को मिली। जिसके चलते सेसेंक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने में कामयाब रहे। इक्विटी मार्केट की तरह ही डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती बढ़ी है और रुपया 15 जून के बाद के ऊपरी स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।

आज के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में भी शानदार बढ़त देखने को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.70 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 1.64 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं बीएसई का मेटल इडेक्स 2.62 फीसदी, OIL & GAS इंडेक्स 1.94 फीसदी , POWER इंडेक्स 2.31 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी हावी रही। वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में तेजी देखने को मिली।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 765.04 अंक यानी 1.36 फीसदी की बढ़त के साथ 56,889.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 225.85 अंक यानी 1.35 फीसदी मजबूत होकर 16,931.05 के स्तर पर बंद हुआ है।

03:26 PM

आज मिडकैप सेगमेंट में डीलर्स ने AB CAPITAL में अपने क्लाइंट्स को खरीदारी करने की सलाह दी। डीलर्स को शेयर का भाव 125 रुपये तक जाने की उम्मीद है। दूसरी तरफ जल्द ही Aditya Birla AMC का IPO संभव है। वहीं MF कारोबार के IPO से वैल्यू अनलॉकिंग का अुनमान है। इसके NBFC कारोबार में बेहतर ग्रोथ का अनुमान है।

03:22 PM

डीलर्स की आज SAIL में पोजीशनल खरीदारी की राय है। डीलर्स को लगता है कि शेयर 130-135 रुपये के स्तर तक जा सकता है।आज घरेलू फंड्स की तरफ से शेयर में खरीदारी देखने को मिली है। इसमें सितंबर में OI 4% बढ़कर 57 लाख शेयर हो गया।

03:20 PM

डीलर्स की HERO MOTO में BTST की सलाह है यानी वे कह रहे हैं कि इस स्टॉक को आज खरीदें और कल बेचें। उनके मुताबिक ऑटो शेयरों में आज जोरदार शॉर्ट-कवरिंग देखने को मिली है। डीलर्स को इस शेयर का भाव 2750-2780 रुपये तक जाने की उम्मीद है।

03:14 PM

GOOD LUCK INDIA को L&T से 199 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए मिला है। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 14.00 रुपये यानी 4.98 फीसदी की बढ़त के साथ 294.85 के स्त पर नजर आ रहा है।

हफ्ते के पहले दिन बाजार में BULLS का जोश high, गौरव बिस्सा से जानें वायदा के शानदार ट्रेड्स

03:10 PM

बाजार की तेजी में जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Geojit Financial Services के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट, वी के विजयकुमार ने कहा, फेडरल रिजर्व से इस वर्ष एसेट्स की खरीद को घटाने की शुरुआत करने का संकेत मिला है लेकिन रेट्स जल्द नहीं बढ़ने से लिक्विडिटी की कमी नहीं होगी।

एशियन के अधिकतर स्टॉक मार्केट्स में तेजी का रुख था। निक्केई, हैंग सेंग और कोस्पी बढ़कर कारोबार कर रहे थे।देश में फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट (FDI) में अप्रैल-जून के दौरान दोगुने से अधिक की वृद्धि हुई है और यह 17.57 अरब डॉलर पर रहा।

CapitalVia Global Research के रिसर्च हेड, गौरव गर्ग ने कहा, स्टॉक मार्केट ने सप्ताह की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ की है और नए हाई बनाए हैं। फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट बढ़ने से ट्रेडर्स उत्साहित हैं।

डॉलर की तुलना में रुपये में आई मजबूती भी सेंटीमेंट को बेहतर करने का एक कारण है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए इमिडिएट सपोर्ट 16,600 और 16,500 के करीब है। इसके 17,000 के लेवल तक पहुंचने की संभावना है।

रिकॉर्ड तेजी के दिन जानिये Dealing Rooms में ब्रोकरेजेस ने कौन से 2 लार्ज और 1 मिडकैप में करवाई खरीदारी

03:00 PM

CONCALL में सुनिल मित्तल ने आगे कहा कि मोबाइल सेवाओं में मार्केट शेयर बढ़ाएंगे। ये समय टैरिफ बढ़ाने के लिए उचित समय है। ये समय निवेश के लिए सबसे बड़ा मौका है। टेलीकॉम इंडस्ट्री से बोझ घटाने की जरूरत है। राइट्स इश्यू की रकम हिस्सा बढ़ाने में नहीं है। उन्होंने साफ किया कि रकम से INDUS TOWERS में हिस्सा नहीं बढ़ाएंगे। फिलहाल कंपनी की One Web Global में निवेश की योजना नहीं है। उन्होने आगे कहा कि साल अंत तक 200 के ARPU का लक्ष्य है। ग्रोथ बनाए रखने के लिए 200 का ARPU जरूरी है। बेस टैरिफ 79 रुपये से बढ़कर 99 रुपये होने की उम्मीद है। ये समय टैरिफ बढ़ाने के लिए उचित समय है।

02:52 PM

Bharti Airtel। SUNIL BHARTI MITTAL ने कंपनी के कॉनकोल में कहा है कि भारत तेजी से डिजिटल की ओर बढ़ रहा है। डिजिटल इंडिया का सपना सच हो रहा है। आज अर्थव्यवस्था का हर पहलू डिजिटल मीडियम पर निर्भर हो रहा है। कंपनी 4G नेटवर्क के विस्तार में भारत ने सार्थक प्रयास किए है। उन्होंने कहा कि पिछले 3-4 साल में 4G के विस्तार ने भारत को नई दिशा दी है। PM मोदी ने जोखिम उठाकर आगे बढ़ने के निर्देश दिए थे। उन्होने आगे कहा कि कल बोर्ड बैठक में पूंजी जुटाने का फैसला हुआ। अर्थव्यवस्था को गति देने में डिजिटल के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरी है। इस वक्त ग्रोथ बढ़ाने का एक अच्छा मौका है और 2022-23 तक भारत में 5G सेवाएं आ जाएंगी। ब्रॉडबैंड से जुड़े अवसर नहीं छोड़ेंगे। कारोबार के लिए पर्याप्त फंडिंग मौजूद है ।

सेंसेक्स-निफ्टी 1% से ज्यादा चढ़कर नए हाई पर पहुंचे, जानिए बाजार में तेजी की क्या रही वजह

02:40 PM

Jubilant Pharmova Stock Price: सोमवार को BSE पर इंट्राडे में Jubilant Pharmova के शेयर 2.3 फीसदी चढ़कर 636.25 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। रेडियोफार्मास्यूटिकल बनाने वाली इस कंपनी में पिछले हफ्ते ही राकेश झुनझुनवाला ने 25 लाख रुपए के शेयर खरीदे थे। राकेश झुनझुनवाला के साथ उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने 20 लाख रुपए के शेयर खरीदे थे। ये शेयर 594.35 रुपए के हिसाब से खरीदे गए हैं।

इसी भाव पर राकेश झुनझुनवाला की निवेश कंपनी रेयर एंटरप्राइज ने भी 40.25 लाख शेयर खरीदे हैं। इन शेयरों की खरीदारी ब्लॉकडील में हुई है। राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने कुल मिलाकर 4.75 लाख शेयर खरीदे हैं। यह Jubilant Pharmova में करीब 0.29 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

02:30 PM

SBI: देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी अपने रिटेल लोन होम लोन (Home Loan) की प्रोसेसिंग फीस माफ की थी। ये छूट एसबीआई ने इस महीने के आखिर यानी 31 अगस्त तक मिल रहा है। अभी होम लोन पर पर प्रोसेसिंग फीस 0.40 फीसदी है।

SBI होम लोन पर मानसून धमाका ऑफर के तहत लिमिटेड समय के लिए यह ऑफर दे रहा था। इसके योजना का फायदा बैंक को भी मिला और कस्टमर सेंटीमेंट को सुधारने में भी मदद मिली।

SBI: होम लोन प्रोसेसिंग फीस पर 100 फीसदी छूट का उठाएं लाभ, कल तक है मौका

02:23 PM

बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी पहली बार इंट्राडे में 16,900 के पार निकला है। निफ्टी ने 16,900.5 का नया रिकॉर्ड बनाया है।

02:17 PM

बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। सेसेंक्स-निफ्टी नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है जबकि निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में खरीदारी हावी है। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बाजार में पिछले 9 माह में सबसे बड़ा MONTHLY GAIN देखने को मिल रहा है।

भारती एयरटेल लाएगी मेगा राइट्स इश्यू, क्या अब शेयर्स खरीदने चाहिए

02:04 PM

बाजार में तेजी के साथ कामकाज हो रहा है। सेसेंक्स 566.59 अंक यानी 1.00 फीसदी की बढ़त के साथ 56,688.10 केस्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 178.40 अंक यानी 1.07 फीसदी की मजबूती के साथ 16,883.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।

01:58 PM

विजया डायग्नोस्टिक सेंटर और एमि ऑर्गेनिक्स के IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 1-3 सितंबर तक खुलेंगे

सितंबर की शरुआत में दो कंपनियों के IPO लॉन्च हो रहे हैं। हेल्थकेयर चेन विजया डायग्नोस्टिक सेंटर (Vijaya Diagnostic centre) और स्पेशियलिटी केमिकल मैन्युफैक्चरर एमि ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) के पब्लिक ऑफर 1-3 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे।

विजया डायग्नोस्टिक सेंटर के IPO का प्राइस बैंड 522-531 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा जिसमें प्रमोटर और इनवेस्टर्स 35,688,064 इक्विटी शेयर्स बेचेंगे।

अनुपम रसायन, Goldiam International के स्टॉक्स 7 प्रतिशत से अधिक चढ़े, जानिए कारण

01:42 PM

Clean science पर मोतीलाल ओसवाल की राय

मोतीलाल ओसवाल ने ये भी कहा कि Clean science अपने अहम प्रोडक्ट में इंटीग्रेटेड प्लेयर है। नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने और लागत कम होने के कारण इंडस्ट्री में Clean science की ग्रोथ दूसरी कंपनियों से ज्यादा होगी। ब्रोकरेज कंपनी ने अनुमान जताया है कि फिस्कल ईयर 2021-24 के बीच कंपनी की आमदनी 23 फीसदी, EBITDA 22 फीसदी और नेट प्रॉफिट 22 फीसदी CAGR से बढ़ेगा।

जून तिमाही में Clean science का ऑपरेटिंग रेवेन्यू मार्च तिमाही के मुकाबले 9% बढ़ा था। जून तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी का 72 फीसदी परफॉर्मेंस केमिकल से आया था।

01:31 PM

बाजार में BULLS ने फिर दम दिखाया है। नए शिखर पर NIFTY और SENSEX पहुंचे। निफ्टी फ्यूचर्स पहली बार 16900 के पार निकला है। तेजी में RIL, HDFC BANK, ICICI BANK और BJAJ FINANCE ने जोश भरा है। NIFTY BANK आज OUTPERFORM कर रहा है। वहीं MIDCAP में भी पार्टी हो रही है।

01:17 PM

अगस्त बिक्री के आंकड़े से पहले Auto ऑटो और auto ancillary शेयरों ने रफ्तार पकड़ी है। TATA MOTOR, M&M और BHARAT FORGE के शेयर में 2 से 5% का उछाल देखने को मिल रहा है। दाम बढ़ाने की खबर से Maruti Suzuki भी 2% चढ़ा है।

Clean Science के शेयरों में 7% की तेजी, जानिए निवेशकों को अब क्या करना चाहिए?

01:08 PM

बाजार की बड़ी बातें

बाजार में खरीदारी का जोर देखने को मिल रहा है और निफ्टी 16850 के पार निकला है। निफ्टी बैंक की मजबूत चाल से बैंक निफ्टी 400 अंक चढा है। मेटल, पावर, बैंक और टेलीकॉम शेयर भागे है। मिडकैप में तेजी का तडका देखने को मिला है और इसमें 500 अंक उछला देखने को मिला है। ऑटो एंसिलरी, केमिकल और रिय्लटी शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है।

12:57 PM

Anupam Rasayan: स्पेशियलिटी केमिकल मेकर अनुपम रसायन ने जापान की एक मल्टीनेशनल कंपनी से लाइफ साइंसेज से जुड़े एक स्पेशियलिटी केमिकल प्रोडक्ट का 135 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने की घोषणा की है। इसके बाद कंपनी का शेयर 5 प्रतिशत से अधिक बढ़कर शुरुआती कारोबार में 770 रुपये पर पहुंच गया।

Goldiam International के स्टॉक में 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई और BSE पर यह 727 रुपये पर था।कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 13 सितंबर को कंपनी के इक्विटी शेयर्स के बायबैक के प्रपोजल पर विचार करने के लिए मीटिंग होगी।

12:46 PM

Clean science stock Price: स्पेशियालिटी केमिकल कंपनी Clean science के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार में 7% की तेजी आई है। इस साल जुलाई में लिस्टिंग के बाद Clean science के शेयरों में अच्छी तेजी आई है। हालांकि पिछले हफ्ते इसमें गिरावट भी देखी गई थी।

Clean science का इश्यू प्राइस 900 रुपए था और आज इसके शेयर 1529.80 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। 30 अगस्त को जारी अपनी एक रिपोर्ट में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने लिखा है, प्रोडक्ट मार्केट पर कंपनी के दबदबे और इंडस्ट्री में ज्यादा मार्जिन बनाए रखने की क्षमता को देखते हुए हमारा मानना है कि फिस्कल ईयर 2024 तक कंपनी का EPS 50X होगा। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस 1700 रुपए तय कर रहे हैं।

शेयर मार्केट के 3 खिलाड़ियों के बीच मुकाबला जिसमें कोई भी जीते पैसा बनेगा आपका

12:32 PM

बाजार में बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है ।निफ्टी 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 16,868.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के टॉप गेनर TATASTEEL,BAJFINANCE, HINDALCO, JSWSTEEL, TATAMOTORS जैसे शेयरों का नाम शामिल है। वहीं निफ्टी के लूजर में TECHM, HCLTECH, WIPRO, EICHERMOT और INFY का नाम शामिल है।

Gold Price: जन्माष्टमी के दिन सोना-चांदी हुआ महंगा, जानें 18 से 24 कैरेट गोल्ड का क्या रहा भाव

12:25 PM

Gold Price 30th August: जन्माष्टमी के दिन सर्राफा बाजारों सोने और चांदी की कीमतों में आज तेजी नजर आई। बीते शुक्रावार के मुकाबले आज सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड का हाजिर भाव 398 रुपये मंहगा होकर 47,547 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी में 672 रुपये प्रति किलो की तेजी नजर आई।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 30 अगस्त 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव में तेजी है लेकिन ये अपने पीक लेवल यानी 56600 से करीब 8,700 रुपये सस्ता चल रहा है। अगर एक्सपर्ट की माने तो दिवाली तक सोना 50000 रुपये तक जा सकता है। आज बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने के भाव 2398 रुपये की तेजी आई।

गोल्ड का प्राइस लगभग एक महीने के हाई तक जाने के बाद गिरा, सिल्वर का रेट भी नीचे

12:12 PM

HEALTHCARE INFRA पर फोकस

कल हेल्थकेयर इंफ्रा पर अहम वेबिनार का आयोजन होगा। 50,000 करोड़ की लोन गारंटी स्कीम पर खास जोर होगा। वेबिनार में FM के साथ कई अधिकारी शामिल होंगे। हेल्थकेयर के लिए सरकार का बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर है।

Exclusive | L&T Finance Holdings अपने MF कारोबार को बेचने के लिए HSBC के साथ कर रहा है बातचीत

12:01 PM

RAMKRISHNA FORGINGS। कंपनी को AXLE मैन्युफैक्चरर से 12 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का ऑर्डर मिला है। WARM FORGING कारोबार के लिए ऑर्डर मिला है। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 51.45 रुपये यानी 5.51 फीसदी की बढ़त के साथ 985.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

11:58 AM

सोने में कारोबार

कॉमेक्स पर सोना अब भी 1820 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है। Fed चेयरमैन के बयान से सोना को सपोर्ट मिला है। Fed चेयरमैन ने साल अंत तक बॉन्ड खरीदारी में कमी के संकेत दिए है। Jerome Powell ने कहा, दरें बढ़ाने में अभी समय लगेगा। 10 साल की US बॉन्ड यील्ड गिरकर 1.30% के करीब नजर आ रही है।

फेड की कमेंट्री से सोने में जोश, चांदी में भी बढ़त, अब किस Commodity में पैसा लगाना होगा मुनाफे का सौदा

11:50 AM

Sovereign Gold Bond: आज से SBI से खरीदे सकते हैं 500 रुपये सस्ता सोना

Sovereign Gold Bond SBI: अगर आप सोने में निवेश करना चाह रहे हैं तो आज आपके लिए सबसे अच्छा मौका है क्योंकिं SBI बैंक आपको सस्ते में सोना खरीदने का मौका दे रहा है। आज सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की नई सीरिज जारी कर दी है। आप इसे SBI से खरीद सकते हैं। अगर आप इस स्कीम में ऑनलाइन पेमेंट करेंगे तो आपको 500 रुपये सस्ता सोना मिलेगा।

कितना कर सकते हैं निवेश

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक फिस्कल ईयर में एक व्यक्ति अधिक से अधइक 400 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं कम से कम निवेश 1 ग्राम का होना जरूरी है। HUFs एक फाइनेंशियल ईयर में 4 किलोग्राम तक निवेश कर सकेंगे, जबकि ट्रस्ट इसमें 20 किलोग्राम तक निवेश कर सकेंगे।

11:40 AM

चांदी में कारोबार

सोने के साथ चांदी में भी जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है। MCX पर चांदी 64000 के स्तर पर पहुंचा है।

रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स क्लेम को वापस लेने के लिए कंपनियों को 45 दिन दे सकती है सरकार

11:33 AM

क्रूड में कारोबार

72 डॉलर के पार निकले के बाद क्रूड में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। पिछले हफ्ते ब्रेंट में 11.5% का उछाल देखने को मिला है। क्रूड में 2021 की हफ्ते की सबसे बड़ी तेजी रही है। हालांकि US Ida तूफान की वजह से उत्पादन घटने की आशंका है। तूफान से BHP, BP का मैक्सिको में उत्पादन बंद रहेगे। US के Louisiana में 241 Km/घंटे तूफान की रफ्तार है। Louisiana पोर्ट से 10-15% घरेलू, 15% ऑयल इंपोर्ट होगा जबकि गल्फ ऑफ मैक्सिको से अमेरिका को 17% तेल सप्लाई होगी । वहीं 1 सितंबर से OPEC+ देशों की बैठक शुरु होगी।

11:25 AM

बेस मेटल्स में कारोबार

चीन ने अपने रिजर्व से और मेटल्स का ऑक्शन करेगा। चीन सितंबर के पहले हफ्ते में मेटल्स का ऑक्शन करेगा । बता दें कि जुलाई में भी चीन ने 2 बार मेटल्स के ऑक्शन किए थे। चीन ने जुलाई में 2,70,000 टन कॉपर, जिंक, एल्युमिनियम का ऑक्शन किया था।

11:15 AM

निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने लगातार तीसरे दिन तेजी की छलांग लगाई है। SOBHA, PHOENIX और OBEROI REALTY में 2 से 5 परसेंट तक की मजबूती देखने को मिल रही है।

Maruti Suzuki के सभी मॉडल सितंबर से होंगी महंगी, कंपनी ने किया दाम बढ़ाने का ऐलान

11:06 AM

सितंबर सीरीज से वायदा में शामिल शेयरों का जोश हाई पर है। HAL, INDIAMART और POLYCAB में 3 से 6 परसेंट की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। IEX, SYNGENE, IPCA LABS में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।

10:57 AM

मेटल शेयरो में दूसरे दिन अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। निफ्टी मेटल इंडेक्स 2 परसेंट उछलकर करीब 3 हफ्ते की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। NALCO, JSPL, TATA STEEL, HINDALCO जैसे शेयर 3 परसेंट तक भागे है।

10:52 AM

MARUTI SUZUKI। कंपनी सितंबर में वाहनों के दाम बढ़ाएगी। कंपनी सभी मॉडल्स के दाम बढ़ाएगी । इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण दाम बढ़ाने का फैसला किया है। महंगे इनपुट कॉस्ट का भार ग्राहकों पर पड़ेगा।

Sovereign Gold Bond: आज से SBI से खरीदे सकते हैं 500 रुपये सस्ता सोना, जानें डीटेल्स

10:42 AM

संजीव भसीन ने निवेशकों को Motherson Sumi में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ये सबसे बड़ा ओईएम प्लेयर है और इस भाव पर सबसे सस्ता भी मिल रहा है। इसका यूरोप में कारोबार बढ़ रहा है और इसमें अप गाइडेंस नजर आ रहा है लिहाजा इस स्टॉक को 215 से 215 के स्तर पर खरीदना चाहिए। इसमें 225 का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सुरक्षित निवेश के लिहाज से इसमें 210 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

10:40 AM

संजीव भसीन ने आज जन्माष्टमी की शुभकामनाएं और बाजार पर राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ से कहा कि मैंने 4 दिन पहले ही कहा था अब मिडकैप बॉटम आउट होने वाले हैं। आज देखिये मिडकैप इंडेक्स कहां कारोबार कर रहा है। बाजार के लिए सितंबर का महीना मिडकैप से संबंधित ही होगा और इसमें ऑटो स्टॉक्स चमकेंगे।

उन्होंने अपनी पिछली पिक्स पर अपडेट देते हुए कहा कि REC, Apollo Tyer और Bandhan Bank ये तीनों स्टॉक्स उनके द्वारा सुझाये गये टारगेट के ऊपर कारोबार कर रहे हैं लिहाजा इनमें प्रॉफिट बुक करना चाहिए। हालांकि बंधन बैंक में इसी सीरीज में 330 का लक्ष्य भी देखने को मिल सकता है।

10:32 AM

L&T। 1000- 2500 करोड़ रुपये की रेंज में बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर अलग-अलग कारोबार के लिए मिला है। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 45.05 रुपये यानी 2.77 फीसदी की बढ़त के साथ 1684.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।

IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन की Oil and Auto sector की टॉप कन्विक्शन पिक्स

10:27 AM

बाजार में बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है। मिडकैप इंडेक्स में लगातार 5वें दिन खरीदारी देखने को मिल रही है। मिडकैप इंडेक्स 28,000 के पार निकला है। 9 अगस्त के बाद पहली बार 28,000 के पार निकला है। फिलहाल सेसेंक्स 537.2 अंक यानी 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 56,661.92 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 157.85 अंक की मजबूती के साथ 16,863.05 के स्तर पर नजर आ रहा है।

10:17 AM

Bitcoin, ether, dogecoin के प्राइसेज गिरे, कार्डानो में तेजी

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के प्राइसेज पिछले कुछ सेशन में 47,000 डॉलर से 50,000 डॉलर की रेंज में रहे हैं। सोमवार को इसका प्राइस 48,000 डॉलर से कुछ अधिक पर ट्रेड कर रहा था। इसमें पिछले सेशन से 1.6 प्रतिशत की गिरावट आई है और यह 48,526 डॉलर पर था। बिटकॉइन के प्राइस में इस वर्ष अभी तक 67 प्रतिशत की तेजी आई है। हालांकि, यह अप्रैल में 65,000 डॉलर के रिकॉर्ड लेवल से काफी नीचे है।

कार्डानो को छोड़कर अधिकतर क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइसेज में कमी आई है। कार्डानो लगभग 1 प्रतिशत की तेजी के साथ 2.87 डॉलर पर था।कॉइनडेस्क के अनुसार, ethereum ब्लॉकचेन से लिंक्ड Ether का प्राइस गिरकर 3,212 डॉलर और dogecoin का 1.6 प्रतिशत घटकर 0.28 डॉलर पर था। XRP, स्टेलर और लाइटकॉइन जैसी अन्य क्रिप्टोकरेंसी के प्राइस में भी कमी आई है।

10:06 AM

Rupee opening: इक्विटी मार्केट की तरह की रुपये की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 21 पैसे की बढ़त की साथ खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 73.47 के स्तर पर खुला है।

वहीं शुक्रवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 18 जून के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ था डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 53 पैसे मजबूत होकर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपया 73.69 के स्तर पर बंद हुआ था।

Bitcoin, ether, dogecoin के प्राइसेज गिरे, कार्डानो में तेजी

09:58 AM

केमिकल शेयरों में बहार देखने को मिल रही है। DEEPAK NITRITE, SRF और BALAJI AMINES ऑल टाईम हाई पर नजर आ रहा है। एक महीने में HIKAL, BASF, BALAJI AMINES ने 20 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया।

09:50 AM

L&T FINANCE। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक L&T Fin की HSBC के साथ बातचीत जारी है। Mutual Fund सब्सिडियरी बेचने के लिए बातचीत जारी है। HSBC और L&T Fin के बीच Exclusive बातचीत जारी है। Mutual Fund सब्सिडियरी की डील के लिए बातचीत जारी है।

Rights Issue के जरिए 21000 करोड़ जुटाएगी BHARTI AIRTEL, स्टॉक पर जानिये ब्रोकरेजेस की राय

09:40 AM

नई बुलंदियों पर बाजार नजर आ रहा है। निफ्टी और सेंसेक्स ने हाई बनाया है। निफ्टी पहली 16800 के पार निकला है। तेजी में RIL, HDFC, INFOSYS और L&T का सबसे ज्यादा योगदान रहा है। एक परसेंट की मजबूती के साथ मिडकैप इंडेक्स OUTPERFORM कर रहा है।

09:34 AM

ZOMATO पर ब्रोकरेज की राय

GOLDMAN SACHS ने ZOMATO पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 180 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि FY24 तक कंपनी के मुनाफे में आने का अनुमान है। वहीं कंपनी को पहले से ही फूड डिलिवरी में अनुभव का ग्रॉसरी कैटेगिरी में फायदा मिलेगा।

आज (30 अगस्त) के कारोबार में बाजार के 5 अहम स्टॉक्स या खबर जहां होनी चाहिए निवेशकों की नजर

09:25 AM

RELIANCE IND पर ब्रोकरेज की राय

UBS ने RELIANCE IND पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2,500 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Jio स्मार्टफोन से मिड सेगमेट यूजर्स में पैठ बढ़ेगी। वहीं Jio स्मार्टफोन से ARPU, सब्सक्राइबर बेस में मजबूती आएगी।

MORGAN STANLEY ने RELIANCE IND पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2,269 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि एनर्जी के ग्लोबल प्लेयर के मुकाबले वैल्युएशन आकर्षक है जबकि भारतीय रिटेलर्स, टेलीकॉम की तुलना में इसका वैल्युएशन आकर्षक है। कंपनी का अपग्रेड साइकल पर काम जारी है।

09:17 AM

अच्छे वैश्विक संकेतों के बीच बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है। बाजार की इस बढ़त में RIL, ICICI Bk, HDFC Bk का बड़ा योगदान है। बाजार खुलने के साथ निफ्टी 16,800 के पार निकला है।

फिलहाल सेसेंक्स 321.99 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 56,446.71 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 103.30 अंक यामी 0.62 फीसदी की मजबूती के साथ 16,808.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

RELIANCE IND और ZOMATO पर जानिये दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट

09:07 AM

Bharti Airtel पर ब्रोकरेज की राय

JEFFERIES ने BHARTI AIRTEL पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 685 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि राइट्स इश्यू में प्रोमोटर के पैसा लगाने से भरोसा बढ़ेगा। वहीं मार्केट शेयर में बढ़ोतरी के चलते शेयर पर खरीदारी की सलाह दी गई है।

CLSA ने Bharti Airtel पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 780 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी पहले होने से राइट्सू का फायदा मिलेगा।

UBS ने Bharti Airtel पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 655 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि 300 करोड़ डॉलर के राइट्स इश्यू के पीछे का मकसद 5G में निवेश है। आगे EBITDA की तुलना में कर्ज में कमी आएगी।

09:02 AM

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की पॉजिटीव शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 250 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 561310. 60 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 50.20 अंक यामी 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ 16753.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Petrol Diesel Price: जन्माष्टमी को दिन मिली राहत, नहीं बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम- जानें रेट

08:52 AM

M&M। सब्सिडियरी महिंद्रा डिफेंस को 1350 करोड़ का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने रक्षा मंत्रालय के साथ एंटी सबमरीन वारफेयर बनाने का करार किया है।

08:46 AM

BURGER KING। बर्गर किंग इंडिया की इंडोनेशिया के बाजार पर नजर है। BK इंडोनेशिया को खरीदने के लिए बातचीत शुरू की है। F&B Asia की BK Indonesia में करीब 66% हिस्सेदारी है।

Yes Bank बुरे दौर से बाहर आ रहा है! बैंक के चेयरमैन का तो यही मानना है

08:40 AM

NAZARA TECH। OpenPlay टेक में 186 करोड़ के निवेश को बोर्ड मंजूरी मिली है। कंपनी स्किल गेमिंग प्लेटफॉर्म OpenPlay का अधिग्रहण करेगी । पहले चरण में 43 करोड़ में 23.3% हिस्सेदारी खरीदी जाएगी। पहले चरण के तहत कंपनी 43.43 करोड़ रुपये के निवेश से बाकी का हिस्सा कैश और शेयर स्वैप के जरिए FY22 में पूरा होगा।

08:33 AM

IGL। दिल्ली में CNG और PNG की कीमतें बढ़ाई है। CNG के दाम 90 पैसा प्रति किलो और PNG की कीमतें 1.25/scm बढ़ाई गई है।

08:23 AM

GREENLAM INDUSTRIES। HG Industries में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी। 74.91% हिस्सा 40.11 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदेगी और बाकी का 25%हिस्सा 41 रुपये के भाव पर ओपन ऑफर के जरिए खरीदेगी।

08:17 AM

INTERGLOBE AVIATION। इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स पर 30 सितंबर तक पांबदी बढ़ी है। DGCA ने नोटिफिकेशन जारी किया है।

Stocks in News: ये हैं आज के फोकस वाले शेयर, इनसे न चूके नजर

08:10 AM

Yes Bank की कमजोर विरासत ने भले ही उसका पीछा ना छोड़ा हो। लेकिन बैंक के सालाना वार्षिक बैठक में चेयरमैन सुनील मेहता ने कहा कि Yes Bank गवर्नेंस, कम्प्लाएंस और जोखिम से जुड़े पुराने मामलों से तेजी और बेहतर ढंग से निपटा है। मेहता ने कहा कि Yes Bank अपनी कमजोर विरासत से निकलकर भविष्य में मजबूत और टिकाऊ ग्रोथ के लिए तैयार हो रहा है।

Yes Bank के चेयरमैन सुनील मेहता ने कहा, पिछले पूरे साल Yes Bank में हमने अपने कामकाज को बेहतर करने और लागत घटाने पर काम किया। इसके साथ ही कई पैरामीटर पर बैंक को मजबूत बनाया गया। Yes Bank में सबसे अहम सुधार उन चुनौतियों से निकला जिससे बैंक कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान जूझ रहा था। संक्रमण की चुनौतियों के कारण हमें अपने काम को बेहतर ढंग और तेजी से करना था।

उन्होंने आगे कहा कि बेहतर कामकाज का असर इस फिस्कल ईयर की पहली तिमाही में Yes Bank के नतीजों में देखने को मिला। जून 2021 तिमाही में Yes Bank का प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 355% बढ़कर 207 करोड़ रुपए रहा। यह पिछली 10 तिमाहियों में सबसे ज्यादा है। बैंक का फोकस अब डिजिटाइजेशन पर है। Yes Bank में UPI के जरिए रिकॉर्ड 9.06 अरब ट्रांजैक्शन हुआ है। पिछले साल के मुकाबले इसमें 102% की ग्रोथ आई है। इस मामले में साफ तौर पर Yes Bank मार्केट लीडर है।

08:00 AM

Petrol Diesel Price 30th Aug 2021: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। आज जन्माष्टमी यानी सोमवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में कोई भी कटौती या बढ़ोतरी नहीं की है। नए रेट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 101.49 रुपये तो वहीं डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

1 सितंबर से बदल जाएंगे आपके जीवन से जुड़े ये 5 नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

07:50 AM

आज के ट्रेडिंग कॉल्स

Prudent Broking Services

BUY BHEL AT 54.20 SL 52.40 TGT 56.35, 57.30

IDBI Capital

Buy CIPLA Stop 895 Target 980

LearnMarketsOnline.com

Sell Infy @ 1714 SL 1735 TGT 1650

07:40 AM

टोक्यो पैरा ओलंपिक मेडल की हैट्रिक

टोक्यो पैरा ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने दम दिखाया है। भाविना पटेल ने टेबल टेनिस में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा है। High Jump में निषाद कुमार ने रजत पदक जीता है। वही Discus Throw में विनोद कुमार को BRONZE MEDAL मिला है।

07:30 AM

21,000 Cr जुटाएगी BHARTI AIRTEL

BHARTI AIRTEL, Rights Issue के जरिए 21000 करोड़ जुटाएगी। बोर्ड से मंजूरी मिली है। राइट्स इश्यू का प्राइस 535 रुपर है। 14 शेयरों के बदले एक शेयर मिलेगा । आज ढाई बजे कंपनी की CONCALL पर बाजार की नजर रहेगी।

सीधा सौदा (30 अगस्त) - कमाई वाले 20 बेहतरीन स्टॉक्स जहां मिलेगा दमदार मुनाफा

07:20 AM

क्रूड और सोने की कीमतों में उछाल

FED के रुख और Ida तूफान के चलते मेक्सिको खाड़ी में तेल उत्पादन पर असर पड़ने से क्रूड कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। ब्रेंट का भाव 73 डॉलर के पार निकला है। उधर सोना भी चमका है। COMEX GOLD 1825 डॉलर के पास पहुंचा है ।

07:10 AM

विस्तार पर 8000 Cr खर्च करेगी TATA STEEL

TATA STEEL घरेलू ऑपरेशन के विस्तार के लिए मौजूदा वित्त वर्ष में 8 हजार करोड़ निवेश करेगी। कलिंगनगर प्लान, माइनिंग और रिसाइकल बिजनेस में INVESTMENT किया जाएगा।

FED चेयरमैन के बयान के बाद Global Market में दिखी तेजी की बहार,SGX NIFTY 16800 के निकला पार

07:00 AM

ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव

ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव नजर आ रहे है। SGX NIFTY 16800 के पार निकला है। एशिया में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। FED चेयरमैन के बयान के बाद शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड तेजी दिखी थी। इस साल के अंत से बॉन्ड खरीद में कमी केसंकेत दिए लेकिन फिलहाल ब्याज दरें बढ़ाने के पक्ष में जेरॉम पॉवेल नहीं दिखे।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

Stock Market Today: रिकॉर्ड तेजी के साथ बाजार की शुरुआत, Sensex 370 अंक ऊपर, Nifty 16820 के पार

img ]

नई दिल्ली: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों (Stock Market Today) की शानदार शुरुआत हुई है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 370 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 56,495.29 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 115.60 (0.69 फीसदी) की तेजी के साथ 16,820.80 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार ने रिकॉर्ड लेवल पर ओपनिंग की है.

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो SGX Nifty 16800 के पार पहुंच गया. इसके अलावा एशियाई बाजारों में भी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. निक्केई, हैंगसैंग, ताइवान सूचकांक, कोस्पी, शंघाई कम्पोजिट सभी हरे निशान में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा डाओ जोंस 242 अंक और नैस्डैक 183 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.

यह भी पढ़ें: सिर्फ एक एकड़ की खेती में होगी 6 लाख रुपये की करें कमाई, सरकार भी करेगी मदद

सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स

सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की बात करें तो आज 28 स्टॉक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज के कारोबार में HCL Tech और TechM में गिरावट है. इसके अलावा सभी में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. टॉप गेनर्स की लिस्ट में टाइटन 2.28 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.

इसके अलावा बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एमएंडएम, मारुति, एलटी, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, HDFC, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, HUL, NTPC, SBI, Dr Reddy, Axis Bank, Sun pharma, Infosys, TCS, ICICI Bank, HDFC Bank सभी में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.

सेक्टोरियल इंडेक्स में हो रही खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर हरे निशान में दिखाई दे रहे हैं. ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, FMCG, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू सभी में खरीदारी हो रही है.