Stock Market Prediction 16 July 2021 16 जुलाई: क्या फिर से नया शिखर बनायेगा शेयर बाजार? इन स्टॉक्स पर होगी नजर Stocks to watch today quarterly results

img ]

विप्रो: कंपनी का रेवेन्यू जून तिमाही मेंं मार्च तिमाही के ₹16,334 करोड़ की तुलना मेंं ऊपर रहते हुए ₹18,368.4 करोड़ रहा.

L&T इंफोटेक: इस क्वार्टर कंपनी का प्रॉफिट पिछले तिमाही के ₹545.7 करोड़ की तुलना में कम रहते हुए ₹496.8 करोड़ का रहा. जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बीते क्वार्टर के ₹3,269.4 करोड़ से बढ़ते हुए ₹3,462.5 करोड़ का रहा.

टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट: जून तिमाही में कंपनी को ₹331.61 करोड़ का कंसोलिडिटेड प्रॉफिट हुआ. पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी को ₹131.31 करोड़ का लॉस हुआ था. इस क्वार्टर कंपनी का रेवेन्यू पिछले वर्ष के इसी क्वार्टर(YoY) करीब ₹653 करोड़ की तुलना में ₹1,687.64 करोड़ का रहा.

टाटा एलेक्सी: इस क्वार्टर कंपनी का प्रॉफिट पिछले तिमाही के ₹115.16 करोड़ की तुलना में मामूली तौर से गिरते हुए ₹113.37 करोड़ का रहा. इस क्वार्टर कंपनी का रेवेन्यू बीते क्वार्टर के 518 करोड़ से बढ़कर 558 करोड़ का रहा.

Stock Market Prediction 9 August 20219 अगस्त: क्या शिखर के साथ होगी इस हफ्ते शेयर बाजार की शुरुआत? विदेशी बाजार का हाल Stocks to watch today quarterly results

img ]

बैंक ऑफ बड़ौदा : कंपनी को मार्च-जून तिमाही करीब ₹1280 करोड़ का मुनाफा हुआ. पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी को लगभग ₹864 करोड़ का घाटा हुआ था. नेट इंटरेस्ट से होने वाला आय (YoY) ₹6,816.1 करोड़ से बढ़ते हुए करीब ₹7,892 करोड़ रहा.

नालको : जून क्वार्टर में कंपनी का मुनाफा पिछले वर्ष के इसी तिमाही(YoY) के ₹16.6 करोड़ की तुलना में बढ़ते हुए ₹347.7 करोड़ का रहा. कंपनी का रेवेन्यू (YoY) ₹1,380.6 करोड़ से बढ़ते हुए ₹2,474.5 करोड़ रहा.

SAIL : जून तिमाही में कंपनी को ₹3,897.4 करोड़ का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट हुआ. पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी ने लगभग ₹1226 करोड़ का नुकसान उठाया था. रेवेन्यू पिछले वर्ष के इसी क्वार्टर के करीब ₹9,067 करोड़ की तुलना में ₹20,643 करोड़ का रहा.

Stock Market Prediction 15 July 202115 जुलाई: क्या लगातार तीसरे दिन चढ़ेगा शेयर बाजार? इन स्टॉक्स पर होगी नजर Stocks to watch today quarterly results

img ]

इंफोसिस: कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही मेंं दिसंबर तिमाही के 5,076 करोड़ की तुलना मेंं ऊपर रहते हुए 5,195 करोड़ रहा. इस क्वार्टर कंपनी का रेवेन्यू बीते क्वार्टर के 26,311 करोड़ से बढ़कर 27,896 करोड़ का रहा. इंफोसिस ने 35 हाजार छात्रों को नौकरी देने की बात कही है.

लार्सन एंड टुब्रो टेक्नोलॉजी: इस क्वार्टर कंपनी का प्रॉफिट पिछले तिमाही के 194.5 करोड़ की तुलना में 216.2 करोड़ का रहा. जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बीते क्वार्टर के 1,440.5 करोड़ से बढ़ते हुए 1,518.4 करोड़ का रहा.

5 पैसा कैपिटल: जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडिटेड प्रॉफिट 7.9 करोड़ का रहा. पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी को 2.8 करोड़ का फायदा हुआ था. इस क्वार्टर कंपनी का रेवेन्यू पिछले वर्ष के इसी क्वार्टर(YoY) करीब 42 करोड़ की तुलना में 60 करोड़ का रहा.

विकास लाइफकेयर: कंपनी ने एडवीक लेबोरेटरी में करीब 22% हिस्सेदारी ली.