Sensex 250 अंक मजबूत, Nifty 1575Sensex और Nifty पूरी बढ़त गंवाकर बंद, IT शेयरों में बिकवाली; ये हैं टॉप गेनर्स और लूजर्स0 के पार; फ्रंटलाइन शेयरों में तेजी, ये हैं टॉप गेनर्स
]
Stock Market: सेंसेक्स 164 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 15700 के नीचे; ऑटो शेयरों में तेजी, ये हैं टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
]
12 जुलाई: हफ्ते की शुरुआत कैसे करेगा शेयर बाजार? विदेशी मार्केट का हाल
]
मारुती सुजुकी: कंपनी ने एंड टू एंड ऑनलाइन कार फाइनेंसिग प्लेटफार्म, मारुती सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस लॉन्च किया.
एवेन्यू सुपरमार्ट्स: मार्च तिमाही मेंं कंपनी का स्टैंडएलोन प्रॉफिट पिछले साल के 50 करोड़ की तुलना में 115 करोड़ का रहा. कंपनी का रेवेन्यू भी पिछले साल के करीब 3833 करोड़ से बढ़कर 5030 करोड़ का हो गया है.
भंसाली इंजीनियरिंग: कंपनी को इस इस साल मार्च क्वार्टर मेंं 80 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ. पिछले साल इसी क्वार्टर में कंपनी को करीब 1.5 करोड़ का घाटा हुआ था. रेवेन्यू पिछले साल के 100 करोड़ की तुलना मेंं बढ़ते हुए लगभग 230 करोड़ का रहा.
कंप्यूकम सॉफ्टवेयर: कंपनी ने राजस्थान सरकार द्वारा जारी टेंडर जीता है. इसके तहत कंपनी ट्राइबल एरिया डेवलपमेंट (TAB) के लिए IT की सक्षमता पर काम करेगी.
बजाज ऑटो:ओमकार गोस्वामी ने बजाज ऑटो और बजाज फाइनेंस के स्वतंत्र डायरेक्टर के तौर पर रिजाइन कर दिया.