12 जुलाई: हफ्ते की शुरुआत कैसे करेगा शेयर बाजार? विदेशी मार्केट का हाल

img ]

मारुती सुजुकी: कंपनी ने एंड टू एंड ऑनलाइन कार फाइनेंसिग प्लेटफार्म, मारुती सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस लॉन्च किया.

एवेन्यू सुपरमार्ट्स: मार्च तिमाही मेंं कंपनी का स्टैंडएलोन प्रॉफिट पिछले साल के 50 करोड़ की तुलना में 115 करोड़ का रहा. कंपनी का रेवेन्यू भी पिछले साल के करीब 3833 करोड़ से बढ़कर 5030 करोड़ का हो गया है.

भंसाली इंजीनियरिंग: कंपनी को इस इस साल मार्च क्वार्टर मेंं 80 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ. पिछले साल इसी क्वार्टर में कंपनी को करीब 1.5 करोड़ का घाटा हुआ था. रेवेन्यू पिछले साल के 100 करोड़ की तुलना मेंं बढ़ते हुए लगभग 230 करोड़ का रहा.

कंप्यूकम सॉफ्टवेयर: कंपनी ने राजस्थान सरकार द्वारा जारी टेंडर जीता है. इसके तहत कंपनी ट्राइबल एरिया डेवलपमेंट (TAB) के लिए IT की सक्षमता पर काम करेगी.

बजाज ऑटो:ओमकार गोस्वामी ने बजाज ऑटो और बजाज फाइनेंस के स्वतंत्र डायरेक्टर के तौर पर रिजाइन कर दिया.

30 जून: संभलेगा शेयर बाजार या जारी रहेगी गिरावट? इन स्टॉक्स पर नजर

img ]

मनीकंट्रोल के मुताबिक निफ्टी के लिए 30 जून को 15,703.03 और 15,657.57 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 15,814.93 और 15,881.37 रेजिस्टेंस लेवल है, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा 29 जून को बाजार में 116 करोड़ के शेयरों की खरीद की गई. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1810 करोड़ के स्टॉक खरीदे.

बीते दिन बल्क डील में प्रोमोटर गोदरेज इंडस्ट्रीज ने गोदरेज एग्रोवेट के करीब 31 लाख शेयर ₹621.51 की दर पर खरीदे. एक अन्य डील में HDFC ने रिलायंस कैपिटल के करीब 27 लाख शेयर ₹26.38 की दर पर बेचे.

डॉ रेड्डी लैब्स, सिप्ला, सन फार्मा, इमक्योर फार्मास्युटिकल्स और टोरेंट फार्मा माइल्ड कोविड के ट्रीटमेंट के लिए एंटी वायरल ड्रग मोलनुपिरावीर के क्लिनिकल ट्रायल्स के लिए साथ आएंगे.

28 जून: हफ्ते की शुरुआत कैसे करेगा शेयर बाजार? इन स्टॉक्स पर नजर

img ]

मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 28 जून को 15,798.13 और 15,735.97 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 15,896.63 और 15,932.97 रेजिस्टेंस लेवल है, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा 25 जून को बाजार में 678 करोड़ के शेयरों की बिक्री की गई. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1832 करोड़ के स्टॉक खरीदे.

कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और डोडला डेयरी IPO की लिस्टिंग सोमवार को होगी. डोडला डेयरी IPO 45.6 गुणा जबकि KIMS IPO 3.9 गुणा सब्सक्राइब किया गया था.

शुक्रवार को बल्क डील में एलारा इंडिया ऑपरचुनिटीज ने रॉसल्ल इंडिया के 3 लाख 41 हजार शेयर ₹145.2 की दर पर बेचे. एक अन्य डील में सिटरस ग्लोबल आरबिटराज फंड ने धनवर्षा फिनवेस्ट के 1 लाख 40 हजार शेयर ₹799.99 की दर पर खरीदे.